फतेहाबाद:हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं. पहले चरण में हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोले जाएंगे. इसी कड़ी में फतेहाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ बैठक कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.
फतेहाबाद जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे. सिहाग ने बताया कि सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.