हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस बार भी ननकाना साहिब के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, पाकिस्तान भेजने की तैयारी में प्रशासन - sahib

श्री गुरु नानक देव के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं को प्रशासन पाकिस्तान भेजने की तैयारी में है. गुरु के दर्शन के लिए 20 जून तक श्रद्धालुयों को आवेदन करना था. अब 28 जून को सभी क्षेत्रों के एसडीएम श्रद्धालुयों की रिपोर्ट पेश करेंगे.

ननकाना साहेब गुरुद्वारा

By

Published : Jun 21, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 10:32 PM IST

फतेहाबादः श्री गुरू नानक देव के जन्मोत्सव पर नवंबर में पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब के दर्शनों के लिए जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. 28 जून को एसडीएम अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.

ननकाना साहिब के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, पाकिस्तान भेजने की तैयारी में प्रशासन.

एसडीएम सुरजीत नैन ने बताया कि श्री गुरू नानक देव के जन्मदिवस के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा में दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालू अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. डीसी की ओर से सभी उपमंडलाधीश से भी कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में आवेदन करने वाले श्रद्धालुओं की रिपोर्ट 28 जून तक उपलब्ध करवाएं.

Last Updated : Jun 21, 2019, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details