हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में दिल्ली से आई गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव - टोहाना गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

टोहाना में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अब टोहाना के गांव बलियाला में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. संक्रमित महिला 28 मई को दिल्ली से टोहाना आई थी. इसी के साथ टोहाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गई है.

tohana corona case
tohana corona

By

Published : May 31, 2020, 11:06 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित महिला का संबंध दिल्ली से है. वहीं टोहाना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 6 तक पहुंच गया है.

उपमंडल के गांव बलियाला की रहने वाली 19 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब टोहाना में 6 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं जिनको अग्रोहा रेफर किया जा चुका है. वहीं गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है.

टोहाना में गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले आई थी दिल्ली से.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 168 नए मामलों के साथ एक्टिव केस 1000 के पार

बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला अपने पति, देवर, देवरानी, बहन, मां व भाई के साथ 28 मई को दिल्ली से टोहाना आई थी. विभाग के अनुसार सभी 10 मार्च को दिल्ली में किसी कार्यक्रम में गए थे. टोहाना आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के सैंपल लेने के बाद उन सभी को गांव के राजकीय स्कूल में क्वारन्टाइन कर दिया था. रविवार को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर गई.

नोडल अधिकारी डॉ. कुणाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली से आए एक परिवार के 6 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. महिला सात महीने की गर्भवती है. आगामी कार्रवाई के लिए जाखल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन-5 : सोमवार से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details