हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप - टोहाना के सरकारी अस्पताल

टोहाना के सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Aug 28, 2019, 6:13 PM IST

फतेहाबादः बुधवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गर्भ में था चौथा बच्चा
टोहाना के सरकारी अस्पताल में जमालपुर शेखा गांव निवासी एक गर्भवती महिला शांति देवी की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

मृतका के परिजनों के मुताबिक लगभग 8 साल पहले 35 वर्षीय शांति बाई का विवाह फतेहाबाद के बरसीन गांव निवासी प्यारे लाल के साथ हुआ था. मृतका के दो लड़के और एक लड़की थी जबकि चौथा बच्चा गर्भ में था.

ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले शांति बाई के ससुरालियों ने गर्भवस्था के दौरान ही उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. उनका आरोप है कि ऐसे में वो अपने मायके चली आई. जिसके बाद बीती रात शांति के पेट में तेज दर्द उठा.

परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपार्ट आने के बाद अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details