फतेहाबाद: टोहाना में बिजली बोर्ड के कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में केंद्रीय आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया. टोहाना के हिसार रोड पर स्थित बिजली विभाग के एक्शन कार्यालय के बाहर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के सदस्यों ने गेट मीटिंग करते हुए 2 घंटे तक अपनी मांगों के समर्थन में रोष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वो ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ है क्योंकि इससे कर्मचारियों पर तानाशाही की जा रही है और मनमाने ढंग से कर्मचारियों की ट्रांसफर की जा रही है जिसके विरोध में केंद्रीय आह्वान पर उन्होंने प्रदर्शन किया है.