हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Ranjit Chautala on Aam Aadmi Party Rally: रणजीत चौटाला बोले- 'आप' की कुरुक्षेत्र रैली में पंजाब से आएगी भीड़ - Haryana News In Hindi

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Power Minister Ranjit Chautala) का आम आदमी पार्टी की होने वाली कुरुक्षेत्र रैली को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली में पंजाब से भीड़ आएगी.

Ranjit Chautala on Aam Aadmi Party Rally
रणजीत चौटाला बोले 'आप' की कुरुक्षेत्र रैली में पंजाब से आएगी भीड़

By

Published : May 26, 2022, 10:40 AM IST

फतेहाबाद:हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Power Minister Ranjit Chautala) ने कुरुक्षेत्र में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली पर निशाना साधा (Ranjit Chautala on Aam Aadmi Party Rally) है. उन्होंने रैली को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप के कार्यक्रम में जो भी भीड़ आएगी, वो पंजाब से लाई जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो रेस से बाहर होता नजर आ रहा है. चौटाला ने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी रैली होने वाली है और ये रैली ऐतिहासिक रैली साबित होगी.

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर रणजीत: रणजीत चौटाला ने यह बात बुधवार को रैली को लेकर फतेहाबाद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. अपने बड़े भाई एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मेरे बड़े भाई (Ranjit on former CM Omprakash) हैं, उनके लिए मैं कुछ नहीं कह सकता, जब उन पर चार्ज लगे थे, तब भी मुझे बहुत दुख हुआ था और अब भी हुआ है.

रणजीत चौटाला बोले 'आप' की कुरुक्षेत्र रैली में पंजाब से आएगी भीड़

कपिल सिब्बल पर रणजीत चौटाला: कपिल सिब्बल द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल का कांग्रेस में भी कुछ नहीं बना और अब सपा में भी कुछ नहीं बनने वाला (Ranjeet Chautala on Kapil Sibal) है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी करती है और फिर उसे रोकती है. कांग्रेस की यह पुरानी नीति रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की रैली बेहद कामयाब रहेगी, इस को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:AAM AADMI PARTY KURUKSHETRA RALLY: अशोक तंवर बोले- अब 'आप' को बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे प्रदेश के लोग

ये भी पढ़ें:Elections in Haryana: 'हरियाणा में निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी AAP, 29 मई की रैली के बाद उम्मीदवारों की घोषणा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details