फतेहाबाद:फतेहाबाद से दिल्ली के लिए निकले किसानों को हिसार बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोक लिया गया. फतेहाबाद के खारा खेड़ी गांव के पास पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था. किसान संगठनों के सैकड़ों ट्रैक्टर, ट्रॉली को यहीं रोक लिया गया.
किसानों का कहना है कि जब उन्हें दिल्ली जाने नहीं दिया जाएगा तब तक वो यहीं डेरा डालकर बैठे रहेंगे. किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान का कहना है कि वो शांतिपूर्ण आंदोलन चाहते हैं.
देर रात निकले किसानों को पुलिस ने हिसार बॉर्डर पर रोका किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान ने बताया कि वो देर रात को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. लेकिन फतेहाबाद हिसार बॉर्डर पर गांव खारा खेड़ी के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर उन्हें रोक लिया. उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वो अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे थे. लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है. जिसके चलते उन्होंने गांव खारा खेड़ी के पास ही अपना डेरा डाल दिया है. उनका कहना है कि जब तक पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने देगी तब तक वो यहीं डेरा डालकर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें:किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद में मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद