फतेहाबाद:आज पुलिस द्वारा स्कूली छात्र और छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत सभी छात्रों को दुर्गा शक्ति एप के प्रति जागरूक करना था. छोटे बच्चों को भी बुरी आदतों और अच्छी आदतों के बारे में बताया गया.
छात्रों को किया जागरुक
इस अभियान में फतेहाबाद महिला थाना प्रभारी और डीएसपी दलजीत सिंह ने शहर के सरकारी स्कूल में चल रही प्रार्थना सभा में जाकर सभी बच्चों को जागरूक किया. प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को माता-पिता के मूल्य के बारे में भी बताया.
दुर्गा शक्ति एप के बारे में छात्राओं को बताया
एक तरीके से पुलिस द्वारा सभी छात्रों को नैतिक शिक्षा दी जा रही है. डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा स्कूल और कॉलेज में जाकर छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि मनचलों के द्वारा परेशानी में आने के बाद छात्राएं दुर्गा शक्ति एप का सहारा ले सकें.
जारी रहेगा अभियान
इस अभियान के तहत शहर के सरकारी स्कूल, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर यह अभियान जारी रहेगा. इस अभियान का लक्ष्य सभी छात्रों को समझदार और शिक्षित बनाना है, ताकि एक सभ्य समाज की स्थापना की जा सके.