फतेहाबाद: दिल्ली से भैंस बेच कर टोहाना आ रहे व्यापारी से हजारों रुपये छीनकर भागने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. जिसमें से एक युवक से पुलिस ने 15 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपी को हिसार जेल भेज दिया. वहीं अन्य दो युवकों को अदालत में पेश एक दिन की पुलिस रिमाड पर लिया गया है.
मारपीट कर भैंस व्यापारी को लूटने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया - टोहाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
तीनों युवक नशे के आदी बताए जा रहे हैं. दिल्ली से भैंस बेचकर टोहाना के रास्ते रतिया अपने घर जा रहे एक व्यापारी के साथ मारपीट कर हजारों रुपये की नकदी छीनकर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को काबू किया है.
![मारपीट कर भैंस व्यापारी को लूटने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया robbery case from a businessman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5887743-thumbnail-3x2-tohana.jpg)
robbery case from a businessman
तीनों युवक नशे के आदी बताए जा रहे हैं. दिल्ली से भैंस बेचकर टोहाना के रास्ते रतिया अपने घर जा रहे एक व्यापारी के साथ मारपीट कर हजारों रुपये की नकदी छीनकर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को काबू किया है.
मारपीट कर भैंस व्यापारी को लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379ए व 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है. पुलिस ने राहुल से पंद्रह हजार रुपये बरामद किए हैं तथा अमन व सन्नी को न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
Last Updated : Jan 29, 2020, 8:25 PM IST
TAGGED:
tohana police fatehabad