फतेहाबाद:राज्य सरकार लगातार किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील कर रही है, लेकिन लगता है कि सरकार की अपील किसानों के कानों तक नहीं पहुंच रही है. किसान लगातार पराली जला रहे हैं जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है.
फतेहाबाद में भी किसानों द्वारा धान की पराली जलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. किसान लगातार पराली में आग लगा रहे हैं. जिस वजह से फतेहाबाद पुलिस ने 9 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले में केस दर्ज किया है.
कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस द्वारा केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जिन किसानों पर केस दर्ज किया है. उनमें गांव सिंबावाला, घासवा, भिरडाना, दमकौडा, मियोंद, बैजलपुर, नन्हेड़, सांचला गांव के किसान शामिल हैं.