फतेहाबाद: फतेहाबाद और सिरसा पुलिस ने सीलिंग अभियान के तहत शहर के 69 स्थानों पर नाकाबंदी की. इस दौरान फतेहाबाद पुलिस की 37 पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त पर रही हैं. पुलिस ने छोटे-बड़े 2 हजार 200 वाहनों की चेकिंग कर 26 वाहनों के चालान किए. वहीं, 5 वाहनों को इंपाउंड भी किया. सिरसा में 102 जगह नाकाबंदी की गई. 180 पेट्रोलिंग गाड़ियां इस अभियान में शामिल रही हैं.
अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस सोमवार को एक्शन मोड में नजर आई. जिले की राजस्थान, पंजाब के साथ लगती सीमाओं को सील कर नाकाबंदी की गई और बाहर से आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच पड़ताल की गई. इस दौरान एसपी आस्था मोदी स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि जिला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.
फतेहाबाद और सिरसा जिले में सोमवार को नाकाबंदी कर पुलिस ने सघन जांच की. फतेहाबाद में सीलिंग अभियान के दौरान सोमवार को जिले में 69 स्थानों पर नाकाबंदी की गई. इस अभियान में पुलिस के 800 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए. इसके अलावा जिला पुलिस की 37 पेट्रोलिंग पार्टियों के अलावा 24 पीसीआर और 25 राइडर भी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त पर रहे. पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि इस अभियान को लेकर लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा.
पढ़ें:हिसार में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस में चढ़ते समय छात्रा का पांव फिसला, टायर के नीचे कुचलने से मौके पर मौत
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर सीलिंग अभियान चलाया जाएगा. एसपी ने बताया कि यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया था. पुलिस की उपस्थिति से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है और कहीं ना कहीं सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है.
पढ़ें:रेवाड़ी में जच्चा-बच्चा की मौत का मामला, धारूहेड़ा PHC पर लोगों का प्रदर्शन, स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप
सिरसा में सीलिंग अभियान: सिरसा जिला पुलिस ने भी सीलिंग अभियान के तहत आज चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे गए. इस अभियान में सिरसा पुलिस की तरफ से 102 जगह नाकाबंदी की गई. 180 पेट्रोलिंग गाड़ियां इस अभियान में शामिल रही है. सिरसा के एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस बेल जंपर और घोषित अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा है. एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि इस तरह के अभियान से पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ता है.