फतेहाबाद: शहर में गुरुवार को भी फतेहाबाद पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान जारी रहा. इस अभियान की कमान फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने संभाल रखी थी. एसपी खुद शहर में की गई नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग करती नजर आईं. इस दौरान एसपी ने बताया कि फतेहाबाद जिले में 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था और शहर में 69 स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई.
फतेहाबाद पुलिस द्वारा गुरुवार को विशेष सीलिंग अभियान चलाया गया. जिसको लेकर फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी भी चेकिंग करती नजर आईं. एसपी आस्था मोदी ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर नाकेबंदी का निरीक्षण भी किया और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए. फतेहाबाद में पुलिस का चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत जिले में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
पढ़ें:फतेहाबाद और सिरसा में सीलिंग अभियान, जिलों में पुलिस ने नाकाबंदी कर की सघन जांच