फतेहाबाद: टोहाना सीआईए पुलिस की टीम ने रतिया रोड पर दो लड़कों को लूट की फिराक में योजना बनाते हुए काबू किया. जिनके पास से पुलिस को एक छुरा, एक सरिया औप चोरी किए गया 22 तोला सोना और 20,100 रुपए नकद बरामद हुए.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले दिनों सुनाम में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें उन्होंने 22 तोला सोना चोरी किया था. वहीं आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जिसका इस्तेमाल भुना में एक व्यापारी को गोली मारते वक्त किया गया था. इन आरोपियों के द्वारा महेंद्रगढ़ में भी पांच चोरियों को अंजाम दिया गया है.