हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: 45 किलो चूरापोस्त के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को चूरा पोस्त के साथ काबू में किया है. पुलिस को ये कामयाबी शुक्रवार को गांव धांगड़ के पास एक होटल में हासिल हुई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 26, 2019, 6:10 PM IST

फतेहाबाद: शुक्रवार को गांव धांगड़ के पास सांवरिया होटल के नजदीक पुलिस ने 3 लोगों को 45 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ काबू किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी गांव धांगड, बड़ोपल और काजलहेड़ी के निवासी हैं. तीनों आरोपी गांव के पास स्थित होटल में चूरा पोस्त बेच रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई चूरा पोस्त की कीमत डेढ़ लाख रूपये के करीब बताई गई है. तीनों आरोपियों से चूरापोस्त के अलग-अलग बैग बरामद हुए. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि तीनों आरोपी गांव के पास बने होटल के नजदीक चुरा पोस्त बेच रहे थे. पुलिस को देखकर यह आरोपी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने इन्हें मौके पर काबू कर लिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

डीएसपी ने बताया कि आरोपी संतलाल, नरेश और महावीर पंजाब के तलवंडी से चूरापोस्त लेकर आए थे. पकड़े गए आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details