फतेहाबाद:टोहाना में पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर बाहरी लोगों के बनाए गए फर्जी पासपोर्ट (haryana fake passport case) के मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक ही परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में वर्ष 2020 में दो पुलिस कर्मियों सहित 23 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं थाईलैंड में गैंगस्टर काला राणा की गिरफ्तारी के बाद अब उसे फतेहाबाद लाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
पुलिस ने दिल्ली से जिन छह लोगों को काबू किया है उनमें वेस्ट दिल्ली निवासी संदीप सिंह, उसकी पत्नी अमनदीप कौर, संदीप का पिता सरदार सिंह, उसकी पत्नी नरेंद्र कौर, मनमोहन सिंह और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर शामिल हैं. इसी मामले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस का वांटेड गैंगस्टर विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा को थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया है जिसे अब भारत लाने की कागजी कार्रवाई तेज हो गई है. काला राणा का पासपोर्ट भी हरियाणा के फतेहाबाद के फर्जी पते पर बना था.