फतेहाबाद: जाखल हल्के की बाजीगर बस्ती में एक व्यक्ति ने घर में ही अफीम उगा रखी थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी भीम सिंह के घर छापेमारी करते हुए 2200 अफीम के पौधे बरामद किए थे. जबकि आरोपी फरार हो गया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि टोहाना के जाखल में बाजीगर बस्ती में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में अफीम के पौधे लगे हुए हैं.
घर में अफीम की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा ये भी पढ़ें-दूसरी शादी के बारे में पता लगने पर युवक ने रची ऐसी साजिश, सुसराल वालों के उड़ गए होश
पुलिस ने जब वहां पर छापेमारी की तो वहां से उन्हें 2200 अफीम के पौधे बरामद हुए. वहीं आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में अपने गुप्त सूत्रों से हासिल जानकारी के आधार पर आरोपी को जाखल में शनिवार शाम रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी ने बताया कि आरोपी नशे का शिकार है. जिसकी वजह से वह अपने घर में अफीम की खेती कर रहा था. उन्होंने बताया कि अभी तक की जानकारी में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है कि इसके अलावा भी वह कहीं अन्य स्थान पर अफीम की खेती कर रहा हो. आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जाखल में एक व्यक्ति घर में कर रहा था अफीम की खेती, पुलिस ने मारा छापा