फतेहाबाद: पुलिस ने नौकर बनकर पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पशु चोर गैंग के मुखिया को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से चोरी की भैंसे और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. आरोपी नौकर गुरदीप सिंह निवासी रतिया ने फतेहाबाद में एक घर में नौकर का काम करता था. जहां गुरदीप ने अपने मालिक अंकित मल की 3 भैंसें जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है घर से चोरी कर फरार हो गया. चोरी करने के बाद वह उन भैंसों के साथ दिल्ली बेचने ले गया था. जहां पुलिस ने गुरदीप और उसके तीन साथियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
घर का नौकर निकला पशु चोर गिरोह का मुखिया, भैंसों को चुरा कर हुआ चंपत - animal thief gang fatehabad arrested
फतेहाबाद में नौकर बनके पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पशु चोर गैंग के मुखिया को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किर लिया गया है. पशु चोर गैंग का मुखिया अपने ही मालिक की तीन भैसों को चुराकर चंपत हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है. यह गैंग पहले भी कई लोगों के भैंसो पर हाथ साफ कर चुके हैं.
एसएचओ संजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए आरोपी नौकर गुरदीप सिंह अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. एसएचओ ने बताया कि फतेहाबाद से 3 भैंसें चोरी के मामले में पुलिस ने गुरदीप सिंह को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: अंबाला: घर में चोरी करने के लिए घुसा था चोर, वफादार कुत्ते ने ऐसे सिखाया सबक
एसएचओ ने बताया कि गुरदीप सिंह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने मालिक की 3 भैंसे चोरी की और भैंसों को बेचने के लिए दिल्ली ले गया. दिल्ली में भैंस बेचने के फिराक में बैठे चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह लोग पशु चोरी का एक बड़ा गैंग इलाके में चला रहे हैं. एसएचओ ने बताया कि इस गैंग में और लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.