हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: युवक हत्या मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार - फरीदाबाद रतिया युवक हत्या मामला

फतेहाबाद के रतिया में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है.

Police arrested fourth accused in youth murder case in fatehabad
Police arrested fourth accused in youth murder case in fatehabad

By

Published : Aug 8, 2020, 5:16 PM IST

फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके में बीते दिनों 28 जून को पीट-पीटकर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम रविंद्र है, जो रतिया के वार्ड नंबर 17 का रहने वाला है.

इससे पहले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से हत्या में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक भी बरामद किए हैं. बता दें कि फतेहाबाद के रतिया इलाके में बीती 28 जून को पीट-पीटकर साहिल नामक के युवक की हत्या कर दी गई थी.

युवक हत्या मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस ने चौथे आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने रविंद्र को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए रतिया के थाना प्रभारी मंदिर सांगवान ने बताया कि बीती 28 जून को साहिल नामक युवक की पिटाई की गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान साहिल ने दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- सीएम फ्लाइंग ने किया अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेश कॉल कर होती थी ठगी

इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और चौथे आरोपी रविंद्र को आज गिरफ्तार किया गया है, रविंद्र से हत्या में प्रयुक्त मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. उऩ्होने कहा कि इस मामले में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details