फतेहाबाद:पुलिस ने गांव हिजरांवा कला के पास एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 1000 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. पकड़ा गया आरोपी सकतर सिंह सिरसा के गांव कंगनपुर का रहने वाला है. आरोपी बाइक पर 1000 नशीले कैप्सूल लेकर सिरसा इलाके में सप्लाई करने के लिए जा रहा था.
पुलिस के नारकोटिक्स सेल के द्वारा नाकेबंदी के दौरान आरोपी को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई तो 1000 नशीले कैप्सूल बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपी ने सिरसा इलाके में ही नशीले कैप्सूल सप्लाई करने थे. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस की नारकोटिक टीम के द्वारा 1000 नशीले कैप्सूल के साथ बाइक सवार को काबू किया गया है.