फतेहाबाद:जिले के गांव जांडली में बीती 13 सितंबर को हुई किसान बलवीर सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने उसके खेत पार्टनर प्रमोद को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो प्रमोद ने फसल के लालच में अपने साथी पार्टनर के सिर पर कस्सी से वार कर उसकी हत्या की थी.
पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन और चप्पल के निशान से हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया. मंगलवार को आरोपी प्रमोद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर उसे रिमांड पर भेज दिया गया है.