हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर में ही उगा रखी थी अफीम, पुलिस ने 238 पौधे को जब्त किया - Police arrested

पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. जिसका वजन 36 किलो 940 ग्राम है.

घर में ही उगा रखी थी अफीम

By

Published : Apr 7, 2019, 6:15 AM IST

टोहाना: जाखल गांव चांदपुरा में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम में की बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. घर के पीछे ही जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस ने कुल 36 किलो 940 ग्राम वजन की अफीम जब्त की है.

पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं

थाना प्रभारी कविता ने बताया कि टोहाना उपमण्डल में गांव चांदपुरा में छत्रसिंह पुत्र लीला सिंह अपने घर पर पीछे खाली जगह में अफीम का कारोबार करता है. इसने वहां पर अफीम के पौधे लगा रखे थे. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो 238 पौधे मिले. जिनका वजन 37 किलोग्राम पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details