हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: हॉरर किलिंग मामले में 3 महीने बाद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - फतेहाबाद क्राइम न्यूज

फतेहाबाद के गांव भूथन कला में हॉरर किलिंग के मामले में करीब 3 महीने बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अंतरजातीय विवाह से नाखुश ससुर ने अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर बहु की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested accused after 3 months in honor killing case in fatehabad
फतेहाबाद: ऑनर किलिंग के मामले में 3 महीने बाद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 7:09 PM IST

फतेहाबाद: गांव भूथन कला में हॉरर किलिंग के मामले में करीब 3 महीने बाद पुलिस ने मुख्य आरेपियों को गिरफ्तार कर ही लिया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अंतरजातीय विवाह से खफा होकर अपनी बहू को मौत की नींद सुला दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर, मृतका का देवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी ननद फरार बताई जा रही है.

अंतरजातीय विवाह से खुश नहीं था परिवार

फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि गांव भूथन कला निवासी रविंद्र ने गांव की ही लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे उसका परिवार नाखुश था. फिर 7 जुलाई को रविंद्र ने अपनी पत्नी अंजू के लापता होने की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी.

हॉरर किलिंग मामले में 3 महीने बाद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

रविंद्र ने अपनी पत्नी के गायब होने के मामले में अपने परिजनों पर ही शक जाहिर किया था, जिसके बाद पुलिस ने रविंद्र के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उन्होंने रविंदर की पत्नी अंजू को नशीला पदार्थ खिलाकर नहर में डुबोकर मार दिया है.

आरोपी ससुर और देवर गिरफ्तार, ननद अभी तक फरार

रविंद्र के पिता और भाई के कबूलनामे के बाद पुलिस ने भट्टू इलाके से मृतका के शव को भी बरामद कर लिया. वहीं आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. डीएसपी ने बताया कि हत्या की इस साजिश में मृतका अंजू की ननद भी शामिल है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डीएसपी ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले अंतरजातीय विवाह के चलते नाराज थे, वहीं विवाह को 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंजु मां नहीं बन सकी थी, जिसके चलते ससुर ने अपने बेटा-बेटी के साथ मिलकर अपनी ही बहू को मौत की नींद सुलाने का प्लान बनाया.

ये भी पढ़िए: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details