हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः नशे के 'सौदागर' लाखों की हेरोइन के साथ गिरफ्तार - दो लाख रुपए

सवा दो लाख की हेरोइन की खेप के साथ फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

By

Published : Jun 16, 2019, 9:41 PM IST

फतेहाबादः सिटी पुलिस ने दो युवकों को करीब दो लाख रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पैसों के लिए शुरू की नशा तस्करी

थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान भूप सिंह और भरत सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फतेहाबाद के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक पैसा कमाने के लिए नशा सप्लाई के धंधे में आए थे.

नाइजीरियन से नशा लेकर पहुंचे थे फतेहाबाद

उन्होंने बताया कि बीते दिनों दोनों दिल्ली में एक नाइजीरियन से 145 ग्राम हेरोइन लेकर फतेहाबाद पहुंचे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details