फतेहाबाद:टोहाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से खेतों में मोटर चोरी व तार चोरी के मामले सामने आ रहे थे. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक-एक कर के चोरी के मामले में 6 आरोपियों को रिमांड पर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह मान लिया है.
खेतों से समान चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस रिमांड पर आरोपी
इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी साधु राम ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था और इन्हीं आरोपियों को दूसरे मामले में फिर से अदालत में पेश किया गया और रिमांड पर ले लिया गया है. इन आरोपियों के पास से चोरी का समान भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: खंडहर में तब्दील हुआ रानियां बस स्टैंड, लाखों की लागत से हुआ था निर्माण