हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, जिम संचालक की हत्या मामले में एक गिरफ्तार - murder

फतेहाबाद में जिम संचालक आशोक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक आरोपी फरार है. इलाके में दहशत का माहौल बनाने के लिए आरोपियों ने अशोक की हत्या की थी.

जिम संचालक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2019, 11:00 PM IST

फतेहाबाद: गांव ढाबी कलां में बीती 19 जून को जिम संचालक अशोक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी विजय को काबू कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर बताया जा रहा है. विजय पर इससे पहले भी मारपीट करने और आर्म लाइसेंस के तहत मामले दर्ज हैं. इस मामले में दूसरा आरोपी पुष्कर पुलिस की पकड़ से बाहर है.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर है. इसने इलाके में शराब माफिया की दहशत फैलाने के लिए अशोक की हत्या की थी. एसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की सिफारिश करेगी, ताकि मृतक के परिजनों को कुछ ही महीनों में इंसाफ मिल सके.

गौरतलब है कि गांव ढाबी से कुछ ही दूरी पर पुष्कर और विजय ने सरेआम गोली मारकर अशोक की हत्या कर दी थी. मामला गांव में बिकने वाली शराब से संबंधित था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने 2 दिन तक मृतक अशोक के शव का संस्कार नहीं किया था. जिसके बाद पुलिस ने जब आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया था. पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक के परिजन शव का दाह संस्कार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details