फतेहाबाद:जाखल नगर पालिका में 23 फरवरी को प्रधान पद को लेकर अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तावित है. जिसमें विधायक और सांसद भी आ सकते हैं. इसी को लेकर किसान संगठनों के द्वारा विरोध की घोषणा की गई है. बता दें, बीते दिनों प्रधान पद के अविश्वास प्रस्ताव के समय प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी, जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव स्थगित हुआ था.
किसान संगठनों द्वारा सांसद और विधायक का विरोध करने का ऐलान किया गया है. इसी को लेकर टोहाना एसडीएम नवीन कुमार ने डीएसपी टोहाना को सूचना भेजकर सुरक्षा प्रबंधों को मुस्तैद करने के लिए कहा है.
ये भी पढे़ं-व्हाट्सएप को टक्कर देगी स्वदेशी Beetle App? जानें क्या है ऐसा खास
डीएसपी टोहाना बिरम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को नगर पालिका के नजदीक नहीं आने दिया जाएगा. बैरिकेड्स लगाकार सुरक्षा की जाएगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर पालिका में वही व्यक्ति जाने दिया जाएगा जिसका वहां पर काम होगा, बाकी कोई भी उस क्षेत्र में नहीं जा पाएगा. उन्होंने बताया कि अभी उनके पास इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि विधायक और सांसद आएंगे, लेकिन उनकी तरफ से सुरक्षा इंतजाम पूरे हैं, किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-सरकार दूसरे राज्यों के लोगों को दे रही नौकरियां, हरियाणवी युवा बैठे बेरोजगार: भूपेंद्र हुड्डा