फतेहाबाद: जिला पुलिस नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर गली में सब्जी बेच रहे रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और नगर परिषद की टीम ने रेहड़ी संचालकों के तोल कांटे जब्त कर लिए और उन्हें सख्त हिदायतें दी.
पुलिस का कहना है कि रेहड़ी चालक पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे. इसी चलते उनके तोल कांटे जब्त कर लिए. पुलिस ने नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरे शहर में रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ अभियान चलाया.
फतेहाबाद में रेहड़ी चालकों के खिलाफ पुलिस ने चलाया सख्त अभियान इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि रेहड़ी चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसी को लेकर यह अभियान चलाया गया और उनका सामान जब्त कर लिया गया. वहीं नगर परिषद के दरोगा ईश्वर सिंह ने बताया कि शहर पुलिस ने उन्हें निर्देश दिया है कि रेहड़ी वालों के खिलाफ अभियान चलाएं. पुलिस के आदेशों के बाद उनके कर्मचारियों ने रेहड़ी चालकों की तोल कांटो को जब्त कर लिया है.
वहीं रेहड़ी चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह गली में सब्जी बेच रहा था. पुलिस की टीम ने उनके तोल कांटे जब्त कर लिए. राजेश कुमार ने कहा कि हमलोग गरीब आदमी हैं. रोज कमाते और खाते हैं. एक महीने से ज्यादा दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते उनके पास खाने तक के पैसे नहीं है. राजेश ने प्रशासन से गुहार लगाई कि उनके तोल कांटे वापस किए जाएं और उनका रोजगार चलने दिया जाए.
फतेहाबाद पुलिस का कहना है कि रेहड़ी चालक लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है. वहीं रेहड़ी वालों का कहना है कि वो अपने परिवार का पेट पालने के लिए रेहड़ी लगा रहे हैं. रेहड़ी वालों ने कहा कि सरकार उनके खाने पीने की व्यवस्था करे, उन्हें लॉकडाउन तोड़ने का कोई शौक नहीं है.
इसे भी पढ़ें:हरियाणा में अब तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना केस, रविवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले