फतेहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 साल बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित करने पहुंचे. इससे पहले पीएम ने अगस्त 1999 में फतेहाबाद में बतौर हरियाणा प्रभारी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आए थे.
पीएम मोदी के साथ मंच पर शिरोमणिअकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सिरसा लोकसभा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, हिसार लोकसभा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह समेत बीजेपी की तमाम बीजेपी नेता भी मंच पर मौजूद थे.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातेंः
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत माता की जय, लोगों का राम-राम और सत् श्रीअकाल कहकर भाषण शुरूआत की. इस दौरान धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे गुरुओं और गुरुद्वारों की धरती पर आप लोगों के बीच आने का अवसर मिला है. मैं सभी संतों का नमन करता हूं.
कांग्रेस पर पीएम का वार
पीएम ने कहा कि देश में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है और स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है. 23 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो पता चल जाएगा. कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए हैं. विरोधियों के सारे मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं.
रक्षा नीति पर पीएम मोदी
मुझे आप सभी के आशीर्वाद से देश की सेवा करने का मौका मिला है. उसी की वजह से आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. कोई राष्ट्र अपनी रक्षा नीति को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति नहीं बन सकता है. जो राष्ट्र अपनी रक्षा नहीं कर पाता, दुनिया भी उसकी बात नहीं सुनती है.
2014 से पहले सैनिकों की स्थिति पर पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था, लेकिन केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार सिर्फ और सिर्फ बयान देती थी.