फतेहाबाद:टोहाना में नई सोच को समर्थन देते हुए कृष्ण चन्द ने अपना पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान दे दिया. वहीं उनकी अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने कंधा देकर रवानगी दी. उनका पार्थिव शव आल इंडिया मेडीकल इंस्टीट्यूट ऋषिकेष में भेजा गया.
कृष्णचन्द ने किया अपने शरीर का दान
मानव शव की अंतिम क्रिया को लेकर अलग-अलग धर्म व सम्प्रदायों में विभिन्न क्रियाएं अपनाई जाती हैं. जिसको लेकर एक प्रथा बन चुकी है, लेकिन इन्ही परंपराओं को नई दिशा देते हुए पिछले कुछ समय से अपने पार्थिव शरीर को और उसके अंग को दान में देने का चलन भी आ रहा है.
मेडिकल रिसर्च के लिए किया शरीर दान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- यमुनानगर: एसपी और विधायक आवास से कुछ ही दूरी पर गुंडागर्दी, दुकान में हुई तोड़फोड़
बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा
जिसमें टोहाना के कृष्ण चन्द ने आगे बढ़कर अपने पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान देने की इच्छा प्रकट की. अब उनके देहांत के बाद उनके शव को उनके परिजनों के द्वारा मेडीकल रिसर्च के लिए भेजा गया. इस मौके पर एक अन्य नई प्रथा को समर्थन देते हुए उनके पार्थिव शरीर को बेटियों के द्वारा कंधा दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उनकी सोच की प्रशंसा करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
परिजनों ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका शरीर दान किया जा रहा है. ये शव आल इंडिया मेडीकल इंस्टीट्यूट ऋषिकेष में भेजा जाएगा. जहां पर इस पर शोध कर मानव शरीर की जटिलताओं को समझा जाएगा.