हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा नहीं होने से लोग परेशान

टोहाना नगर परिषद में स्थित सीएम विंडो पर लोगों की शिकायतों का निपटारा नहीं हो रहा है. अधिकारी समय देने के बाद भी मौके पर मौजूद नहीं रहते. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people upset due to non settlement of complaints on cm window in tohana
टोहाना में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा नहीं होने से लोग परेशान

By

Published : Feb 11, 2021, 8:18 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना नगर परिषद में आज दो दर्जन व्यक्ति सीएम विंडो के माध्यम से अपनी शिकायत का निपटारा करवाने की उम्मीद लेकर यहां पहुंचे थे, मगर यहां से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. क्योंकि जिन अधिकारियों को उनकी शिकायत सुननी थी. वो यहां पर मौजूद नहीं थे. बताया गया कि वो किसी कारणवश नहीं आ सके. इस पर वापस लौट रहे लोग नाराज नजर आए.

लोगों ने कहा कि अगर अधिकारियों को नहीं आना होता. तो इसके बारे में शिकायतकर्ता को सूचित भी किया जा सकता है. क्योंकि शिकायतकर्ता आम कामकाजी व्यक्ति है. उसका यहां आकर समय खराब होता है.

टोहाना में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा नहीं होने से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:सीएम विंडो पर पीड़ित ने की गबन की शिकायत, आरोपी बन गया जांच अधिकारी

शिकायतकर्ता संदीप गोयल ने बताया कि ने बताया कि वो यहां पर लगभग एक वर्ष से सीएम विंडो के माध्यम से अपनी शिकायत का निपटारा करवाने की उम्मीद में चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की कि सीएम विंडो पर शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि वो जो समय शिकायतकर्ता को दें. उसमें उपस्थित भी रहें. नहीं तो शिकायतकर्ता को इसके बारे में समय पर सूचित किया जाए.

ये भी पढ़ें:स्वराज मजदूर संघ ने सहायक कल्याण अधिकारी पर लगाए मनमानी के आरोप

शिकायतकर्ता कृष्ण लाल सैनी ने बताया कि वो अपनी गली में कुत्तों से खासा परेशान हैं. बार-बार शिकायत की जा चुकी है, मगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा. इन कुत्तों की वजह से गली में कई लोग घायल हो चुके हैं. वो पिछले 1 साल से नगर परिषद के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर रिश्वत मामला: महिला ने आरोपियों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

उन्हें सीएम विंडो से राहत की उम्मीद है, मगर आज यहां बुलाया तो यहां पर कोई अधिकारी नहीं मिला. उनका कहना है कि यहां हमेशा से यही हाल रहा है. नगर परिषद में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं है. जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:सीएम विंडो की बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details