फतेहाबाद: टोहाना नगर परिषद में आज दो दर्जन व्यक्ति सीएम विंडो के माध्यम से अपनी शिकायत का निपटारा करवाने की उम्मीद लेकर यहां पहुंचे थे, मगर यहां से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. क्योंकि जिन अधिकारियों को उनकी शिकायत सुननी थी. वो यहां पर मौजूद नहीं थे. बताया गया कि वो किसी कारणवश नहीं आ सके. इस पर वापस लौट रहे लोग नाराज नजर आए.
लोगों ने कहा कि अगर अधिकारियों को नहीं आना होता. तो इसके बारे में शिकायतकर्ता को सूचित भी किया जा सकता है. क्योंकि शिकायतकर्ता आम कामकाजी व्यक्ति है. उसका यहां आकर समय खराब होता है.
ये भी पढ़ें:सीएम विंडो पर पीड़ित ने की गबन की शिकायत, आरोपी बन गया जांच अधिकारी
शिकायतकर्ता संदीप गोयल ने बताया कि ने बताया कि वो यहां पर लगभग एक वर्ष से सीएम विंडो के माध्यम से अपनी शिकायत का निपटारा करवाने की उम्मीद में चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की कि सीएम विंडो पर शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि वो जो समय शिकायतकर्ता को दें. उसमें उपस्थित भी रहें. नहीं तो शिकायतकर्ता को इसके बारे में समय पर सूचित किया जाए.