हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः पहली बारिश में ही 'पानी-पानी' हुए प्रशासन के दावे, गलियों में लबालब भर गया पानी - गंदगी से परेशान लोग

जिले की गीता कॉलोनी में इन दिनों लोग दोहरी परेशानियों से जूझ रहे हैं. एक तरफ गली का निर्माण कार्य आधा-अधूरा है. तो दूसरी तरफ बरसात ने इनकी परेशानी बढ़ा दी है.

दोहरी परेशानियों से जूझ रहे लोग

By

Published : Jun 18, 2019, 6:15 PM IST

फतेहाबाद:विकास की बहार किसी के लिए भी आफत बन सकती है. ये नजारा है टोहाना के गीता कॉलोनी का. जहां कई जगह नाला आधा-अधूरा है, तो कई जगह जाम पड़ा हुआ है. हल्की सी बारिश होते ही इन नालों के आसपास रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गंदगी से लोगों का जीवन हुआ मुश्किल
यहां के लोग इस उम्मीद में थे कि अगर गली निर्माण हो गया तो उनका जीवन सुलभ हो जाएगा. लेकिन इनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया और इनका जीवन और मुश्किलों भरा हो गया. गली निमार्ण अधर में लटक गया और बारिश ने समस्या को दोगुना कर दिया. आलम ये है कि लोग बारिश में अपने घर से निकलने में भी डरने लगे हैं. जल जमाव से बीमारी का भी खतरा लोगों पर मंडराने लगा है. कॉलोनी के लोगों का कहना है लाख शिकयतों के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

नहीं हो रही कोई कार्रवाई
वहीं इस बारे में जब नगर पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सेठी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details