फतेहाबाद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का विरोध जारी है. इस बार फतेहाबाद में लोगों ने सुभाष बराला के विरोध में झंडे दिखाए.
लोगों ने बराला को दिखाए काले झंडे, उल्टे पांव भागे बराला
सुभाष बराला का अभी हाल ही में एक युवक ने विरोध किया था. युवक के विरोध का वीडियो भी वायरल हुआ. अब एक बार फिर बराला का विरोध हुआ है. इस बार लोगों ने बराला के विरोध में काले झंडे दिखाए हैं.
वापस लौटे सुभाष बराला
सुभाष बराला को बलियावाला गांव आना था, लेकिन जैसे ही सुभाष बराला अपने काफीले के साथ गांव में पहुंचे. लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने बराला के विरोध में काले झंडे दिखाए. विरोध बढ़ता देख बराला वहां से वापस लौट गए, लेकिन उनके भतीजे जिले सिंह को लोगों ने घेर लिया. काफी देर बाद जिले सिंह को गांव वालों ने जाने दिया.
सैनी समाज के बताए जा रहे हैं लोग
बताया जा रहा है कि विरोध कर रहे लोग सैनी समाज के थे. दरअसल कुछ वक्त पहले गांव में विवाद हुआ था. आरोप लगा था कि सुभाष बराला ने सिर्फ एक पक्ष को सुनकर सुनवाई की थी. जिसके बाद से सैनी समाज में सुभाष बराला के प्रति गुस्सा बना हुआ था. जब इस बार सुभाष बराला गांव में वोट मांगने आए तो लोगों का गुस्सा फूट गया.