फतेहाबाद:रामनगर में इन दिनों स्थानीय नागरिक खासा परेशानी का सामना कर रहे हैं. इस परेशानी का कारण विकास कार्य रुकने से है. स्थानीय निवासी वकील ईशान लीखा ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद यहां के विकास कार्य रुके हुए हैं.
टोहाना में दायर याचिका से रुका विकास कार्य
दायर याचिका में ईशान लीखा ने कहा था कि इस विकास कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है. जिसके बाद विकास कार्य रुकने से परेशान स्थानीय लोगों ने रोष प्रदर्शन किया और प्रशासन से हस्तेक्षप करने की मांग करते हुए कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है.
विकास कार्य रुकने से आमजन परेशान, देखें वीडियो उखड़े हुए गलियों के पाइप
उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग ने रामनगर की गलियों में पीने के पानी की पाइपों को बदलने और गलियों के पुन निर्माण का कार्य शुरू किया था, जिसके लिए गलियों को उखाड़ कर नई पाईप लाईन डाली जा रही थी.
इस पर ईशान लीखा ने आपत्ति जताते हुए न्यायालय में याचिका दायर कर दी थी और इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि पार्षद की मिलीभगत से गलियों को बिना अनुमति के उखाड़ा गया है, जिसमें भारी भ्रष्टाचार की आशंका जताई थी.
न्यायालय ने निर्माण कार्य पर लगाई है रोक
न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्माणाधीन गलियों के काम पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते स्थानीय निवासियों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. गलियों में भारी गड्डे होने के कारण लोगों को निजी वाहन अपने घर ले जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी जानें- हरियाणा में जड़ें मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी ने पानीपत में किया कार्यकर्ता सम्मेलन
इसी के चलते आज पार्षद पमी और लोगों ने इकठ्ठा होकर काम चालू करवाने को लेकर प्रदर्शन किया. गलियों के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने की मांग भी की है. स्थानीय निवासी की माने गलियों में पत्थर और बड़े गड्डे होने के कारण कई बच्चे और वृद्ध चोटिल हो चुकेहैं. गलियों में स्कूल वैन न आ पाने के कारण छोटे बच्चों को सुबह स्कूल में जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.