हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: टोहाना में किन्नर समाज के लोगों ने पेश की मिसाल

लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ किन्नर समाज भी आगे आ रहे हैं. टोहाना में किन्नर समाज के लोगों ने गरीब और असहाय लोगों को चीनी, चावल, आटा, तेल और अन्य सामान बांटा. संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता कर किन्नर समाज के लोगों ने मिशाल पेश की.

लॉकडाउन: टोहाना में किन्नर समाज के लोगों ने पेश की मिशाल
लॉकडाउन: टोहाना में किन्नर समाज के लोगों ने पेश की मिशाल

By

Published : Apr 3, 2020, 8:15 PM IST

फतेहाबाद:प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. रोज कमाने रोज रोज खाने वाले लोगों के सामने रोटी – रोजी का संकट घहराने लगा है. वहीं दूसरे राज्यों से आकर मजदूरी करने वाले प्रवासी मजदूरों को भी रहने और खाने की चिंता सताने लगी है. गरीब और असाय लोगों को कुछ समझ नही आ रहा है कि इस संकट की घड़ी से कैसे अपने परिवार का पेट भरा जाए.

संकट के इस दौर में गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए टोहाना में किन्नर समाज के लोगों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए समाज को आइना दिखाने का काम किया. आपदा की इस घड़ी में किन्नर समाज के लोगों ने लगभग 200 परिवारों को राशन वितरित किया.टोहाना में किन्नर समाज के लोगों ने बता दिया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक होकर जीक हासिल करेंगे.

किन्नर समाज द्वारा गरीब और असहाय लोगों की सहायता किए जाने के बाद अब सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहीं हैं. सामाजिक संस्थाएं प्रशासन के साथ मिलकर गरीब और प्रवासी मजदूरों की सहायता कर रहीं हैं. प्रदेशभर में गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाए जा रहें हैं. जिसमें गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी

महामारी के इस दौर में सामाजिक संस्थाओं की ओर से जरूरतमंद परिवारों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं किन्नर समाज के लोगों द्वारा भी असहाय और गरीब लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है. किन्नर समाज के लोगों ने शहर की गीता कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, प्रीत विहार, गांधीनगर, प्रेमनगर सहित अनेक जगहो पर लोगो को आटा, चीनी, हल्दी, नमक और अचार वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details