फतेहाबाद: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन का असर फतेहाबाद में देखने को नहीं मिल रहा है. पुलिस विभाग द्वारा लगातार दुकानों को बंद करवाया जा रहा था लेकिन अब शहर में वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है.
शहर के मुख्य बाजारों में लोगों का आना-जाना जारी है. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही थी लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर उतरे देखे गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार लॉकडाउन को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.