हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कोरोना से लोग बेखौफ, लॉकडाउन में घूम रहे बाहर - लॉकडाउन फतेहाबाद

फतेहाबाद में लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर घूम रहे हैं. वहीं बस स्टैंड के इलाके को छोड़कर पूरे शहर मे पुलिस नदारद दिखी.

lock down in fatehabad
lock down in fatehabad

By

Published : Mar 24, 2020, 3:26 PM IST

फतेहाबाद: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन का असर फतेहाबाद में देखने को नहीं मिल रहा है. पुलिस विभाग द्वारा लगातार दुकानों को बंद करवाया जा रहा था लेकिन अब शहर में वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है.

शहर के मुख्य बाजारों में लोगों का आना-जाना जारी है. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही थी लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर उतरे देखे गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार लॉकडाउन को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

फतेहाबाद में कोरोना से लोग बेखौफ, लॉकडाउन में घूम रहे बाहर.

पुलिस की टीम के द्वारा मुख्य चौराहों पर नाकेबंदी की गई है ताकि लोगों को घरों से बाहर ना निकलने दिया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी. लोगों ने अगर लॉकडाउन का उल्लंघन इसी तरह जारी रखा तो सरकार को मजबूरी में पंजाब की तरह कर्फ्यू लगाना पड़ेगा क्योंकि आम जनता अगर लॉकडाउन में सहयोग नहीं देती तो सख्ती होनी लाजमी है.

ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: जानिए दिल्ली जाने के लिए एनसीआर के लोगों को पास कहां से मिलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details