फतेहाबाद: टोहाना शहर में विद्युत आपूर्ति की बढ़ती बदहाली ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी. लगातार बिजली की कटौती से लोगों परेशान हैं. जहां एक तरफ गर्मी का प्रकोप है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली का न होना जसके चलते लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
फतेहाबाद: गर्मी के दिनों में बिजली न मिलने से लोग परेशान - एसडीओ
फतेहाबाद में लोग बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं. अधिकारी का कहना है कि अभी और कटौती जारी रहेगी.
people-facing-problem-in-lack-of-electricity
एसडीओ दीपक यादव ने कहा कि अभी यह परेशानी कुछ और दिन बनी रहेगी. एसडीओ ने बताया कि 132 केवी ट्रांसफार्मर में दिक्कत होने के चलते यह समस्या आई थी, लेकिन अभी तक उसका पूरे तरीके से हल नही किया गया है.
शहर के फीडर नंबर एक व चार पर लोड अधिक होने के कारण लोड को शिफ्ट किया जा रहा है और बिजली के फॉल्ट को ठीक करने का सामान आने में और समय लगेगा, जिसके चलते बिजली ठीक करने में और भी समय लग सकता है.