फतेहाबाद: जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. उसके बावजूद ये वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस गुरुवार को एक व्यक्ति से उसकी बेटी का कनाडा वीजा लगवाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये ठगने का (Fraud in Fatehabad) मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहाली की एक विजा एजेंसी के संचालकों द्वारा फतेहाबाद के दिगोह निवासी मंगल सिंह से उसकी बेटी का कनाडा वीजा लगवाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये ठग लिए. दिगोह निवासी मंगल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी चंडीगढ़ पढ़ती है और एक दिन उसने अखबार में स्टडी विजा बारे विज्ञापन देखा तो उसे कहा कि वह कनाडा पड़ने जाना चाहती है. इस पर वह अपने परिचित जगजीवनपुरा निवासी हर जितेंंद्र के साथ सेटलिंग अब्रॉड सर्विसेज के कार्यालय गए जहां उनकी मुलाकात नितेंद्र शर्मा, कीर्ति और जसप्रीत कौर से हुई.
नितेंद्र शर्मा ने वीजा लगाने की बात कही और कहा कि सात लाख रुपये का खर्चा होगा, वीजा न लगने पर राशि ब्याज सहित लौटाई जाएगी. मंगल सिंह ने बताया कि पहले एप्लीकेशन फीस के नाम पर 15 हजार, एडमिशन फीस के नाम पर डेढ़ लाख और इसके बाद अन्य फीस के नाम पर 90 हजार रुपये ले लिए गए. इसके बाद लॉकडाऊन की बात कहकर वीसा में देरी होने की बात कही जाती रही . उसके अनुसार जनवरी 2021 में फिर 18 हजार 450 वीजा फीस मांगी गई और कुल राशि 2 लाख 63 हजार 450 रुपये तब तक अदा कर दिए.