हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 2 लाख 63 हजार की ठगी, 3 लोगों पर केस दर्ज

फतेहाबाद के एक व्यक्ति से उसकी बेटी का कनाडा वीजा लगवाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये ठगने का (Fraud in Fatehabad) मामला सामने आया है.

fraud in the name of visa in fatehabad
fraud in the name of visa in fatehabad

By

Published : Feb 17, 2022, 5:38 PM IST

फतेहाबाद: जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. उसके बावजूद ये वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस गुरुवार को एक व्यक्ति से उसकी बेटी का कनाडा वीजा लगवाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये ठगने का (Fraud in Fatehabad) मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार मोहाली की एक विजा एजेंसी के संचालकों द्वारा फतेहाबाद के दिगोह निवासी मंगल सिंह से उसकी बेटी का कनाडा वीजा लगवाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये ठग लिए. दिगोह निवासी मंगल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी चंडीगढ़ पढ़ती है और एक दिन उसने अखबार में स्टडी विजा बारे विज्ञापन देखा तो उसे कहा कि वह कनाडा पड़ने जाना चाहती है. इस पर वह अपने परिचित जगजीवनपुरा निवासी हर जितेंंद्र के साथ सेटलिंग अब्रॉड सर्विसेज के कार्यालय गए जहां उनकी मुलाकात नितेंद्र शर्मा, कीर्ति और जसप्रीत कौर से हुई.

नितेंद्र शर्मा ने वीजा लगाने की बात कही और कहा कि सात लाख रुपये का खर्चा होगा, वीजा न लगने पर राशि ब्याज सहित लौटाई जाएगी. मंगल सिंह ने बताया कि पहले एप्लीकेशन फीस के नाम पर 15 हजार, एडमिशन फीस के नाम पर डेढ़ लाख और इसके बाद अन्य फीस के नाम पर 90 हजार रुपये ले लिए गए. इसके बाद लॉकडाऊन की बात कहकर वीसा में देरी होने की बात कही जाती रही . उसके अनुसार जनवरी 2021 में फिर 18 हजार 450 वीजा फीस मांगी गई और कुल राशि 2 लाख 63 हजार 450 रुपये तब तक अदा कर दिए.

ये भी पढ़ें- रोहतक: बुजुर्ग को झांसे में लेकर कार सवार बाबा ने ठगे 60 हजार रुपये

इसके बाद उसकी बेटी का 6500 रुपये का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. मंगल सिंहअनुसार मई 2021 में वे फिर कार्यालय गए तो उन्हें एक लैटर थमाया गया और कहा गया कि कनाडा से यह लेटर आया है, वीजा एप्लीकेशन रद्द हो गई है, दोबारा से रुपये देकर वीजा के लिए अप्लाई करना होगा. ठगी के शक के कारण उन्होंने अपनी पैसे मांगे वापस नहीं दी और 13 जुलाई 2021 को वह हरजितेंद्र के साथ दोबारा गए तो आरोप है कि वहां पर चार-पांच बाऊंसर बुलाकर उनसे जबरन लिखवा लिया गया कि हिसाब किताब हो गया है और उन्हें 37 हजार रुपये का चेक दे दिया, जो कैश करवा लिया गया है. थुगु ने उनके साथ कुल 2 लाख 26 हजार 450 रुपये की एंठ लिया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीडि़त ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत लिखकर भेजी. जिसके बाद गृह मंत्री द्वारा पुलिस फारवर्ड की गई शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details