हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने दी व्यापारियों को राहत, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चला सकते हैं लोग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह की भतीजी की शादी में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पटाखा व्यापारियों को राहत दी है.

People can fireworks
People can fireworks

By

Published : Nov 8, 2020, 3:59 PM IST

फतेहाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिवाली पर पटाखा व्यापारियों को राहत दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली पर लोगों को पटाखा चलाने के लिए 2 घंटे की छूट मिलेगी. बता दें कि शनिवार को सीएम ने हरियाणा में पटाखा बैन करने की बात कही थी.

हरियाणा में पटाखा बैन होने की खबर सुनते ही व्यापारियों में रोष देखा गया. एक तरफ व्यापारी पर्यावरण को देखते हुए इस फैसले को अच्छा बता रहे थे.

मुख्यमंत्री ने दी व्यापारियों को राहत, क्लिक कर देखें वीडियो

दूसरी तरफ उनका कहना था कि पहले की लॉकडाउन की वजह से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में पटाखे बैन होने से उनकी उम्मीदों को झटका लगा है. व्यापारियों की इसी परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पटाखे चलाने के लिए 2 घंटे की छूट दी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह की भतीजी की शादी में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पटाखा व्यापारियों को राहत दी है. सीएम ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदूषण में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- लोग शराब पीकर मर रहे हैं, बेटियों को मारा जा रहा है, कहां है अब प्रदेश का गब्बर: कुलदीप शर्मा

इन्हीं चीजों को देखते हुए सरकार ने पहले पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाने का फैसला किया था, लेकिन अब व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए 2 घंटे की छूट दे दी है. मुख्यमंत्री ने सोनीपत में जहरीली शराब को लेकर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही, उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. जबकि विधानसभा में बहस से कांग्रेस भागती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details