फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. फतेहाबाद के भूना इलाके में दुकानदार द्वारा बीड़ी का बंडल न देने पर रविवार, 11 दिसंबर को दुकान के बाहर किया गया था पथराव. इस घटना में दुकानदार सहित कई लोग घायल हुए थे. वहीं, इस विवाद में चाकू लगने से घायल दुकानदार के बेटे मुकेश की मौत हो गई है. मुकेश की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने फतेहाबाद चंडीगढ़ हाईवे पर शव रख कर रोड जाम कर दिया है. (murder of shopkeeper son in Fatehabad)
परिजन शव सड़क पर रखकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों मृतक मुकेश की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही 50 लाख की सहायता राशि और पथराव करने वाले करीब 40 आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक वे मुकेश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. साथ ही रोड पर ही बैठे रहने की चेतावनी दी है. (Murder in Fatehabad)
चंदन नगर में गुंडागर्दी की भेंट चढ़े मुकेश कुमार के परिजनों और लोगों में भारी रोष व्याप्त है. आज लोगों ने मृतक का शव पुराना बस स्टैंड के सामने सड़क पर रखकर चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया. गुस्साए लोग लगातार आरोपियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहींं, आज पूरे क्षेत्र में अधिकतर दुकानें भी बंद हैं. लोगों की मांग है कि मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी या अन्य सरकारी विभाग में नौकरी, पुलिस सुरक्षा, परिवार को आर्म्स लाइसेंस बनाकर दिया जाए. (Road Jam in Fatehabad)