फतेहाबाद: शनिवार को रतिया बस स्टैंड पर टिकट विवाद में हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर की सड़क पर लाइव पिटाई कर दी गई. पिटाई का शिकार हुए कंडक्टर का आरोप है कि बस में एक महिला ने नथवान गांव की टिकट मांगी, लेकिन बस स्टॉप नहीं होने के कारण मैंने रतिया की टिकट लेने के लिए कहा और महिला को गांव में उतारने के बाद कुछ लोगों ने बस का पीछा किया.
फतेहाबाद: टिकट विवाद में कंडक्टर की LIVE पिटाई, देखें वीडियो - फतेहाबाद
फतेहाबाद के रतिया बस स्टैंड पर एक मामूली से टिकट विवाद में एक बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल बस कंडक्टर का अस्पताल में इलाज जारी है.
टिकट विवाद में कंडक्टर की लाइव पिटाई
बस रुकवाने के बाद कंडक्टर को बस से उतारकर गांव के कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस परिचालक के अस्पताल में बयान दर्ज किए. जांच अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि बस परिचालक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Last Updated : Jun 15, 2019, 6:19 PM IST