हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना की नई सब्जी मंडी में बढ़ रही भीड़ दे रही है कोरोना को न्यौता

टोहाना नई सब्जी मंडी में कोरोना को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. मंडी में कोरोना से बचाव के उपायों की अनदेखी की जा रही है और भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है.

image
image

By

Published : May 14, 2020, 11:16 AM IST

फतेहाबाद: नई सब्जी मंडी टोहाना में बढ़ रही के भीड़ के कारण स्वास्थ्य कर्मी, मंडी आढ़ती भी भय के साये में. मीडिया के द्वारा लगातार खामियां बताने के बाद भी अधिकारी सुस्त नजर आ रहे हैं. वहीं नरवाना के सब्जी विक्रेता के कोरोना संदिग्ध होने के बाद नरवाना के अधिकतर लोग टोहाना मंडी का रूख कर रहे हैं.

टोहाना की नई सब्जी मंडी में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को सब्जी मंडी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 1200 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान यह भी पाया गया कि पड़ोसी जिले जींद के नरवाना के गांवों से भी लोग टोहाना की मंडी में आ रहे है. बता दें कि जींद के नरवाना में कोरोना संदिग्ध का मामला सामने आया है.

टोहाना की नई सब्जी मंडी में बढ़ रही भीड़ दे रही है कोरोना को न्यौता

ये भी पढ़ें-हरियाणा से अभी तक 1 लाख प्रवासियों को भेजा गया उनके राज्य वापस

मार्केट कमेटी टोहाना के कर्मचारी पहले ही कह चुके हैं कि आढ़ती उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे जिसके चलते उन्हें कोरोना के दिशा निर्देश पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ व्यापारियों की लापरवाही नई सब्जी मंडी में कोरोना के प्रवेश को आसान बना रही है जिसको लेकर यहां के व्यापारी भी मुखर हो रहे हैं.

मंडी के आढ़ती लवली ने बताया कि मंडी में लगातार भीड़ बढ़ रही है, नियमों को पूरा नहीं किया जा रहा जिसके चलते कभी भी टोहाना में कोरोना दस्तक दे सकता है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुकेश बताते हैं कि पिछले दिनों से मंडी मेे भीड़ बढ़ी है, कुछ लोग सहयोग भी नहीं कर रहे हैं. इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में आज 76 मरीज हुए डिस्चार्ज, अब कुल एक्टिव केस 364

ABOUT THE AUTHOR

...view details