फतेहाबाद: विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, इसमें काफी संख्या में फतेहाबाद के लोग भी शामिल हैं. इन सभी लोगों को फतेहाबाद लाने के बाद होटलों में रखा जाएगा. इसको लेकर फतेहाबाद प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.
होटल स्टाफ को दी गई ट्रेनिंग
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसको लेकर होटल मालिक और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. होटल को किस प्रकार से सैनिटाइज किया जाए यह ट्रेनिंग भी दी जा रही है. होटल में रह रहे यात्रियों को होटल के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रख कैसे सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे इसकी ट्रेनिंग भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई.
फतेहाबादः विदेश में फंसे लोगों को लाने की तैयारी शुरू, 28 दिन तक होटल में रहेंगे क्वारंटाइन ये भी पढ़ें-शराब घोटाले को लेकर सुरजेवाला ने उठाए सवाल, कहा- दाल में काला या फिर दाल ही काली
फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि फतेहाबाद प्रशासन के द्वारा विदेश से आने वाले फतेहाबाद के लोगों को शहर के 6 होटलों में ठहराया जाएगा. इसके लिए होटल मालिकों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाले लोग 28 दिन तक होटलों में ही क्वारंटाइन किए जाएंगे.
आ रहे लोगों से वसूला जाएगा किराया
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा होटल कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. होटल की खिड़की दरवाजों से लेकर अन्य सामान को कैसे सैनिटाइज किया जाए इसकी जानकारी दे दी गई है. होटल मालिकों को रोजाना होटल प्रोसेलिटाइज करने की व्यवस्था करनी है. आज शाम या कल से विदेशों में फसे भारतीय वापिस आना शुरू हो जाएंगे.
डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि विदेश से आने वाले जिन लोगों को होटलों में ठहराया जाएगा उसका किराया उन्हीं लोगों से वसूला जाएगा, इसको लेकर प्रशासन द्वारा होटल मालिकों से बातचीत कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-Corona Update: सोनीपत में नहीं थम रहे कोरोना के केस, सूबे में हुए 393 एक्टिव मामले