फतेहाबाद: प्रदेशभर में गुरुवार से पटवारी और कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल (Patwari strike in Haryana) पर चले गए हैं. दी रिवेन्यू पटवारी व कानूनगो एसोसिएशन (Patwari Kanungo Association) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. यही कारण है कि उनके द्वारा की गई 3 दिन की हड़ताल के दौरान सरकार ने बातचीत को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की है. एसोसिएशन ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
प्रदेश में पटवारी और कानूनगो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की ओर से इससे पहले 26, 27 और 28 दिसंबर को 3 दिन की हड़ताल की गई थी. इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं हुई. इस पर एसोसिएशन ने इस हड़ताल को गुरुवार से अनिश्चितकालीन करने की घोषणा कर दी. दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पूर्व राज्य प्रधान पृथ्वी सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा पटवारियों की मांगों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है. जिसके कारण पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है.