हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव में हरियाणा के नेताओं की लगी ड्यूटी, बीजेपी की जीत निश्चित: बराला - हरियाणा बीजेपी न्यूज

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हरियाणा बीजेपी का पूरा सहयोग दिल्ली बीजेपी के साथ रहेगा, जिसके स्पष्ट संकेत हरियाणा बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला ने दिए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के जिन विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा की डयूटी लगनी थी वो लग चुकी है.

party office distributed the duty for delhi elections to haryana leaders
सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

By

Published : Jan 16, 2020, 9:21 PM IST

टोहाना: देश भर की निगाह देश का दिल दिल्ली के चुनाव पर लगी है. वहीं इस चुनाव में हरियाणा व पंजाब की भागेदारी अधिक मानी जाती है. इसको लेकर हमने टोहाना में बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला से जाना कि हरियाणा की दिल्ली के चुनाव में क्या भागेदारी रहेगी और वो दिल्ली में बीजेपी का क्या भविष्य देखते है, इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि दिल्ली के इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से बडे़-बडे़ वायदे किए थे पर जब वो वायदें पूरे नहीं कर पाते तो वो बहाने बाजी करते है जैसे उन्होंनें पिछले समय मे कहा कि प्रदुषण का कारण हरियाणा है जबकि समस्या दिल्ली की है, पर इसका दोष हरियाणा के किसानों पर थोपने का काम किया. उन्होंने कहा कि अन्य भी इसी तरह की बाते हैं जब वो कोई काम नहीं कर पाते तो उसका दोष किसी ओर पर थोपते है.

दिल्ली चुनाव को लेकर क्या बोले बीजेपी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष, देखिए वीडियो

'दिल्ली में हमारी सरकार बननी निश्चित है'
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में उनकी किसी तरह की बहानेबाजी चलने वाली नहीं है. बीजेपी की सरकार दिल्ली मे बननी निश्चित है. वहीं जजपा बीजेपी गठबंधन पर उन्होनें अपना पुराना जवाब ही दिया है कि इसकी जिमेवारी केन्द्रिय व दिल्ली नेत्तव पर है कि क्या होगा?

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश

'दिल्ली में चुनाव में ड्यूटी लग गई है'
वहीं दिल्ली चुनाव में हरियाणा बीजेपी के योगदान पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन विधानसभा में हरियाणा की ड्यूटी लगनी थी वो लग चुकी है और भविष्य में भी जो भी कार्यकर्ता भेजने की जरूरत रहेगी वो भेजे जाएंगे. दिल्ली में तो पुराने समय से हरियाणा की टीम जाती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details