फतेहाबाद: टोहाना में पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह के निवास स्थान पर किसानों ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान परमवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत तीन कृषि कानून रद्द करने चाहिए. साथ ही किसान संगठनों की राय लेकर एमएसपी की गारंटी का नया कानून बनाना चाहिए.
पूर्व कृषि मंत्री ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की. पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि सराकर को तीनों कृषि कानून तुरंत प्रभाव से रद्द कर देने चाहिए. क्योंकि प्राइवेट कंपनी किसानों को एमएसपी नहीं देगा.
पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह ने कृषि मंत्री हरियाणा जेपी दलाल के उस बयान की भी निंदा की जिसमें जेपी दलाल ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौत पर कहा था कि किसान घर में भी मरते हैं. परमवीर सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री को ऐसी भाषा बोलना शोभा नहीं देता.
ये भी पढ़ें- किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते
पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है, उन्होंने कहा कि आज के समय में किसान आर्थिक रूप से बुरी तरह से पिछड़ चुका है. ऐसे में एमएसपी बेहद जरूरी है.