हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंडित जसराज को पसंद था हरियाणवी चूरमा और हलवा, फतेहाबाद में आज भी है पैदाइशी घर

पंड‍ित जसराज का हरियाणा से गहरा नाता था. उनका जन्म फतेहाबाद के पीली मंदोरी में हुआ था. सफलता की बुलंदियां छूने के बाद भी पंडित जसराज अपने गांव को कभी नहीं भूले. वो आखिरी बार करीब 5 साल पहले अपने गांव अपने लोगों के बीच आए थे.

pandit jasraj loved the halwa and churma of haryana
शौहरत मिलने पर भी जमीन से जुड़े रहे पंडित जसराज, पसंद था हरियाणवी चूरमा और हलवा

By

Published : Aug 18, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 12:56 PM IST

फतेहाबाद: पंड‍ित जसराज का जाना सुरों की दुनिया से एक सितारे के टूटने जैसा है. उन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शास्त्रीय संगीत की परंपरा को पहुंचाने का काम किया. पंडित जसराज मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले थे. पंडित जसराज के चले जाने से उनके पैतृक गांव पीली मंदोरी में मातम पसरा है.

गांव के लोगों ने कहा कि आज उन्होंने एक महान शख्सियत को खो दिया है. बता दें कि पीली मंदोरी पंडित जसराज का पैतृक गांव है. इसी गांव में पंडित जसराज का जन्म हुआ था, जिसके बाद वो हैदराबाद चले गए और हैदराबाद से कोलकाता उन्होंने अपने बड़े भाई से संगीत सीखा. इसके बाद पंडित जसराज सुरों के रसराज बने.

शोहरत मिलने पर भी जमीन से जुड़े रहे पंडित जसराज, पसंद था हरियाणवी चूरमा और हलवा

बेहद प्यारा था हरियाणवी चूरमा और हलवा

खास बात ये है कि सफलता की बुलंदियां छूने के बाद भी पंडित जसराज अपने गांव को नहीं भूले. वो आखिरी बार करीब 5 साल पहले अपने गांव अपने लोगों के बीच आए थे. पंडित जसराज के भतीजे पंडित राम कुमार ने बताया कि उनके चाचा एक महान शख्सियत थे और वो गांव को नहीं भूले थे.

जब भी वो गांव आते थे तो गांव की नहर में नहाते थे. पंडित जसराज कॉफी के काफी शौकीन थे. वो जब भी गांव आते तो कॉफी जरूर पिया करते थे. इसके अलावा उन्हें हरियाणवी हलवा और चूरमा भी बेहद पसंद था.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन में डेयरी मालिकों ने ही बना लिए मिल्क प्रोडक्ट, अब इन्हें बेचने की चुनौती

बता दें कि पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा में हुआ था. उनके परिवार की चार पीढ़‍ियां शास्त्रीय संगीत परंपरा को लगातार आगे पहुंचाती आ रही थीं. खयाल शैली की गायकी के लिए मशहूर पंडित जसराज मेवाती घराने से जुड़े थे. पंडित जसराज के पिता पंडित मोतीराम भी मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे.

Last Updated : Aug 18, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details