फतेहाबाद: टोहाना में समैण गांव को क्लस्टर योजना के तहत चुना गया है. जिसमें 9 ग्राम पंचायत में 10 गांव आते हैं. इनके विकास को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी क्लस्टर योजना के तहत करोड़ों रुपये की राशि ग्रांट के तौर पर दी जा रही है. इसमें शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत विभाग यहां पर विकास कार्य करवाएंगे.
ये भी पढ़े:फतेहाबाद: टोहाना में अंत्योदय योजना के तहत रेहड़ी चालकों को दिया जाएगा कम ब्याज पर लोन
इसी योजना के तहत पंचायती विभाग को भी ग्रांट मिली है. जिसके तहत पंचायती विभाग यहां पर गलियों को पक्का करवाने का काम कर रहा है. इसके बारे में बीडीपीओ नरेंद्र ने बताया कि पंचायती विभाग के खाते में 50% राशि आ चुकी है जिससे गांव में काम भी शुरू करवाया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि जैसे ही और राशि आएगी इस काम को और भी बढ़ाया जाएगा. इससे ग्रामीण विकास को गति मिलेगी. बता दें कि, हरियाणा सरकार के द्वारा प्रत्येक जिले में क्लस्टर चिन्हित करके वहां पर विशेष ग्रांड के तहत अलग-अलग विभाग को ग्रांट देखकर ग्राम विकास को संजीवनी देने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़े:खंड शिक्षा अधिकारी ने किया टोहाना के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण