हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, फतेहाबाद में कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर सरपंच को दी चेतावनी - Devendra Babli in Nadhori Fatehabad

फतेहाबाद के टोहाना में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Panchayat Minister Devendra Babli) के मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसका निमंत्रण देने के लिए वो हलके के गांवों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को देवेंद्र बबली नाढ़ोड़ी गांव में (Devendra Babli in Nadhori Fatehabad Village) पहुंचे थे. जहां पर उनके इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच शामिल नहीं हुए. ऐसे में पंचायत मंत्री नाराज हो गए और गांव के सरपंच को चेतावनी भी दे डाली.

Devendra Babli in Nadhori Fatehabad
फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली

By

Published : Jan 3, 2023, 3:56 PM IST

फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली.

फतेहाबाद: हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Panchayat Minister Devendra Babli) के तेवर लगातार बरकरार है. फतेहाबाद के गांव नाढ़ोड़ी में (Devendra Babli in Nadhori Fatehabad Village) आयोजित कार्यक्रम में गांव के मौजूदा सरपंच नरेंद्र के नहीं पहुंचने से एक बार फिर मंत्री का तीखा अंदाज देखने को मिला. देवेंद्र बबली ने सरपंच के खिलाफ बोलते हुए कहा कि वह कोई गलतफहमी न पालें, जनता ने मात्र एक वोट से उनको जिताया है और गांव के विकास के (Nadhori Fatehabad Village sarpanch warned) लिए चुना है.

पंचायत मंत्री 23 जनवरी को अपने मधुर मिलन समारोह के निमंत्रण के लिए इन दिनों अपने हलके के गांवों के दौरे पर हैं. गांव नाढ़ोड़ी में उनका कार्यक्रम पूर्व सरपंच के घर रखवा दिया गया जो कि मौजूदा सरपंच के विरोधी खेमा है. ऐसे में गांव से मात्र एक वोट से चुनाव जीतने वाले सरपंच नरेंद्र इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे.

यदि गांव के कार्यों में कोई गड़बड़ी हो रही है तो सरपंच को पावर है कि वह उसे रोक सकता है, लेकिन गांव के काम को नहीं रोक सकते. बबली ने कहा कि पंचायत मंत्री आए तो सरपंच को नैतिकता के आधार पर यहां होना चाहिए था. सरपंच जब चुने गए तो मैंने बधाई दी थी, लेकिन सरपंच द्वेष भावना से सरपंची न करें. सरकार के पास बहुत से अधिकार हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिले बम को डिफ्यूज करेगी आर्मी, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर

पंचायत मंत्री ने कहा कि अगर गांव के विकास नहीं किए गए तो दोबार भी चुनाव (Nadhori Fatehabad Village sarpanch warned) करवाए जा सकते हैं. 50 फीसदी गांव वाले लिख के दें तो मैं दोबारा चुनाव करवाने के आदेश जारी करूंगा. गुंडागर्दी बनकर काम नहीं चलेगा सेवक बनकर काम करना होगा. गांव के विकास कार्य किए जाएं और गांव में निगरानी के लिए कमेटी भी बनाओ.

ये भी पढ़ें:नए साल पर महंगाई का झटका, हरियाणा में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, जानें ताजा कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details