हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने बढ़ाई धान खरीद की समय सीमा, अब 25 नवंबर तक होगी धान की सरकारी खरीद - Paddy Farming in Haryana

Paddy procurement In Haryana हरियाणा सरकार ने धान की सरकारी खरीद की समय सीमा बढ़ा दी है. अब प्रदेश में 25 नवंबर तक धान की सरकारी खरीद की जाएगी. किसान परमल धान को लेकर सरकार से लगातार खरीद की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

Paddy procurement deadline extended in Haryana
हरियाणा सरकार ने बढ़ाई धान खरीद की समय सीमा.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2023, 2:37 PM IST

हरियाणा सरकार ने बढ़ाई धान खरीद की समय सीमा.

फतेहाबाद: हरियाणा सरकार ने धान की सरकारी खरीद की तिथि को बढ़ा दिया है. अब 25 नवंबर तक धान की सरकारी खरीद की जाएगी. इसको लेकर सभी जिला उपायुक्तों को पत्र भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले 15 नवंबर को धान की सरकारी खरीद बंद कर दी गई थी, जिसके बाद लगातार किसान इसको लेकर विरोध जता रहे थे. किसानों का कहना था कि इस बार बाढ़ के चलते फतेहाबाद में अधिकतर किसानों ने धान की बिजाई काफी लेट की है. इसलिए धान की सरकारी खरीद की तिथि को बढ़ाया जाए. इसको लेकर कई किसान संगठनों ने सरकार को मांग पत्र भी भेजा था. जिसके बाद अब धान की सरकारी खरीद को बढ़ा दिया गया है.

25 नवंबर तक होगी धान की सरकारी खरीद: फतेहाबाद के डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि 25 नवंबर तक धान की सरकारी खरीद की जाएगी. इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुआ कहा कि किसान अपनी धान की फसल लेकर मंडी में पहुंचें. इसके बाद फिर से तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

सरकार के फैसले से किसानों को राहत: बता दें कि सरकार के इस फैसले से किसानों को राहत मिली है. बाढ़ के चलते किसानों ने कई क्षेत्रों देरी से धान को रोपाई की थी. ऐसे में अभी कई किसान धान लेकर अनाज मंडी में नहीं पहुंच पाए हैं. अब सरकार ने धान की सरकारी खरीद की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है तो किसानों को थोड़ी राहत मिली है.

धान खरीद का लक्ष्य:सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2022-23 में कुल 945.68 लाख क्विंटल धान खरीदा गया था. हालांकि हरियाणा अभी इस लक्ष्य से 368.22 लाख क्विंटल पीछे है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में इस लक्ष्य को पार करते हुए हरियाणा में धान की रिकॉर्ड खरीद होगी.

ये भी पढ़ें:सिरसा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन का बड़ा फैसला, 5 दिन बंद रहेगी फसलों की बोली, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें:Kharif Season 2023 in Haryana: हरियाणा में अभी तक पिछले साल से दो गुना ज्यादा हुई बाजरे की खरीद, 17 लाख क्विंटल अधिक खरीदा गया धान

ABOUT THE AUTHOR

...view details