हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Fatehabad Farmers protest: धान खरीद न होने से किसानों में आक्रोश, पिछले 6 दिनों से मंडी में बैठे किसान

फतेहाबाद में धान की खरीद सुचारु रुप से न होने से गुस्साए किसानों ने अनाज मंडी के गेट को बंद कर दिया. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर (Fatehabad Farmers protest) किया. बता दें कि किसान पिछले छह दिनों से मंडी में धान लिए बैठे हैं.

Fatehabad Farmers protest
Fatehabad Farmers protest

By

Published : Nov 6, 2022, 1:45 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में धान की खरीद (Paddy procurement in Fatehabad) सुचारु रुप से ना होने आक्रोशित किसानों ने अनाज मंडी के गेट को बंद कर विरोध जाहिर किया. साथ ही उन्होंने मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि मंडी में पिछले छह दिनों से लगातार वह धान लेकर बैठे हैं. लेकिन धान की खरीद अभी भी नहीं की जा रही है. ओने-पौने दामों में धान को खरीदा जा रहा है. किसानों ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों और व्यापारियों पर धान की सही खरीद न किए जाने के आरोप लगाए (Fatehabad Farmers protest) हैं.

बता दें कि फतेहाबाद की नई अनाज मंडी (New Grain Market Fatehabad) में धान लिए किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने नई अनाज मंडी के गेट को बंद करके मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया. किसानों का कहना था कि वह पिछले छह दिनों से लगातार मंडी में धान लेकर बैठे हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद नहीं की जा रही है. किसानों ने आरोप लगाया कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों और व्यापारी आपस में साठगांठ करके सरकार को बिना टैक्स दिए सीधा धान खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Farmers Announced Agitation : सरकार की वायदाखिलाफी से रोष, किसान फिर आंदोलन की राह पर, 24 नवंबर को अंबाला में रोकेंगे रेल

मंडी गेट बंद होने सूचना पाकर फतेहाबाद मार्केट कमेटी के सचिव मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया. सचिव ने सुबह 9 बजे से शाम को 4 बजे तक सुचारू बोली का आश्वासन दिया. तब जाकर 2 घंटे बाद किसानों ने अनाज मंडी के गेट को खोला और धान की खरीद शुरू हो सकी. इससे पहले भी फतेहाबाद में किसानों ने सिरसा रोड पर धान की खरीद न होने से रोड जाम कर दिया (haryana Farmers protest) था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details