फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में धान की खरीद (Paddy procurement in Fatehabad) सुचारु रुप से ना होने आक्रोशित किसानों ने अनाज मंडी के गेट को बंद कर विरोध जाहिर किया. साथ ही उन्होंने मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि मंडी में पिछले छह दिनों से लगातार वह धान लेकर बैठे हैं. लेकिन धान की खरीद अभी भी नहीं की जा रही है. ओने-पौने दामों में धान को खरीदा जा रहा है. किसानों ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों और व्यापारियों पर धान की सही खरीद न किए जाने के आरोप लगाए (Fatehabad Farmers protest) हैं.
बता दें कि फतेहाबाद की नई अनाज मंडी (New Grain Market Fatehabad) में धान लिए किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने नई अनाज मंडी के गेट को बंद करके मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया. किसानों का कहना था कि वह पिछले छह दिनों से लगातार मंडी में धान लेकर बैठे हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद नहीं की जा रही है. किसानों ने आरोप लगाया कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों और व्यापारी आपस में साठगांठ करके सरकार को बिना टैक्स दिए सीधा धान खरीद रहे हैं.